बरेली, मई 29 -- बिलपुर फीडर की इनकमिंग मशीन में चूहा घुसने के बाद फॉल्ट हो गया था। जिसके कारण सैकड़ों गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। बरेली से दोपहर में पहुंची टीम ने मशीनों की मरम्मत कार्य शुरू किया। शाम सात बजे तक मरम्मत कार्य के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। अवर अभियंता राम सिंह ने बताया कि इनकमिंग मशीन में फॉल्ट होने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद सप्लाई शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...