चतरा, मई 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को दोपहर से लगातार शाम तक झमाझम बारिश होते रही। जिससे खेत जलमग्न हो गया। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है। लेकिन सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं बारिश की वजह से कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के खेत जल जलमग्न हो गए है। जिससे किसानों में खुशी है। वहीं दूसरी तरफ खेतों में लगे फसलों धनियां, मिर्ची, फूलगोभी को अधिक पानी की वजह से नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। जबकि रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोगों के लिए भी मौसम ने लोगों को घरों के अंदर दुबकने को मजबूर कर दिया। दोपहर से लगातार दो से तीन घंटे तक बारिश होते रही,जिससे जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया। वहीं ईंट...