लखनऊ, जनवरी 3 -- लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में बिजली गुल होने से सीटी स्कैन मशीन जांच ठप हो गई। जनरेटर का बैकअप न होने से पीपीपी मॉडल पर लगी मशीन नहीं चली। इस वजह से अस्पताल की ओपीडी में आए और भर्ती मरीजों को जांच करवाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। मरीजों को दूसरे अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। पीपीपी मॉडल पर मरीजों की नि:शुल्क जांच होती है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के पैनल में सुबह खराबी आ गई थी। इससे पूरे अस्पताल की बिजली गुल हो गई। पूरी व्यवस्था अस्पताल के जनरेटर पर शुरू कर दी गई। यहां रोजाना करीब 50 से अधिक सीटी स्कैन जांच होती है। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर लगी मशीन में जनरेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे अस्पताल में जनरेटर बैकअप से व्यवस्था चल रही थी। सीटी स्कैन मशीन सिर्फ बंद ...