अयोध्या, जुलाई 14 -- बीकापुर, सवाददाता। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर शनिवार की रात दस बजे से लाइट गुल हो जाने से पूरी रात विद्युत उपभोक्ता परेशान रहे। इस दौरान 20 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी लाइट की सप्लाई बाधित रही। शनिवार रात 10:00 बजे से लाइट गुल हो जाने से विद्युत उपभोक्ता रात भर जागकर किसी तरह रात बिताई और बरसात होने से मच्छर का प्रकोप भी जारी रहा। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी लाइट के लिए उपभोक्ता तरस रहे हैं। एनी फीडर पर लगाभग हजारों उपभोक्तारात की अंधेरी में बिताने के लिए बेबस रहे। विद्युत उपभोक्ता संतोष कुमार, राजकुमार, दुलारमती, सुनीता, राजवती, राजेश कुमार, हनुमंत, अजयकुमार, ओम प्रकाश, राम प्रकाश मिश्रा, संत श्री राम तिवारी, राघवेंद्र पाण्डेय प्रिंस, अमित कुमार दुबे, भृगुनाथ गुप्ता, वेद प्रकाश यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि बी...