नोएडा, मई 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही नोएडा में बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विद्युत निगम का निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा भी हांफने लगा है। करीब एक सप्ताह से बिजली किल्लत झेल रहे लोगों का धैर्य अब जबाव देने लगा है। सेक्टर-49, बरौला, यामाहा विहार, हिंडन विहार आदि के लोगों ने सेक्टर-47 विद्युत उपकेंद्र पर घेराव करके निर्बाध आपूर्ति की मांग की। इसी तरह शहर के अन्य सेक्टर और सोसाइटी में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टरों के साथ-साथ एक्सप्रेस-वे के किनारे बसी सोसाइटियों और गांवों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराने लगी है। लगातार हो रही बिजली कटौती से निवासियों में रोष बढ़ रहा है। मंगलवार देर रात गुस्साए निवासियों ने सेक्टर-47 विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया...