काशीपुर, जुलाई 19 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडेश्वरी के आदर्श नगर कॉलोनी में रातभर बिजली गुल रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनी के लोगों ने जेई का घेराव कर लाइनमैन को हटाने की मांग की। जिसपर जेई ने लाइनमैन को हटा दिया। कुंडेश्वरी के आदर्श नगर कॉलोनी में रात भर बिजली न आने पर शनिवार को दर्जनों लोग बिजली घर पहुंच गए। उन्होंने यहां मौजूद जेई अनिल कुमार से कहा कि शुक्रवार की रात को अचानक बिजली गुल हो गई। जिससे रातभर आदर्श नगर लोग अंधरे व गर्मी में परेशान रहे। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं आने पर जब लोगों ने लाइमैन को फोन किया तो लाइनमैन ने फोन नहीं उठाया। गुस्साए लोगों ने जेई से लाइनमैन को हटाने की मांग की। जेई अनिल कुमार ने बताया कि लाइनमैन रामलाल को हटाकर उसकी जगह योगेश को कुंडेश्वरी फीडर का चार्ज दे दिया। अब समस्या नहीं आएगी। यहां कै...