ग्वालियर, अगस्त 9 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम की लापरवाही से एक मासूम की जान संकट में फंस गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाला एक बच्चा काफी देर तक लिफ्ट में फंसा रहा। वो तो अचानक कुछ लोगों ने बच्चे आवाज की भनक सुनी। उसके बाद लिफ्ट तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए मानपुर ब्लॉक में शनिवार को घटित हुई। बताया गया कि यहां बने प्रधानमंत्री आवास में लगी लिफ्ट से एक सात साल का बच्चा जा रहा था कि अचानक बिजली गुल हो गई। सबसे बड़ी बात यह थी कि निगम द्वारा यहां लगाई गई जनरेटर भी चालू नहीं हो सका क्योंकि उसके लिए डीजल ही नहीं था। लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी तो ह्ड़कंप मच गया। सात साल के मासूम की जान सांसत में होने से हर कोई बेचैन हो गया। इसके बाद नगर निगम ...