बहराइच, जुलाई 5 -- नानपारा। नानपारा कस्बे में बिजली की समस्या विकराल हो गई है। कस्बेवासी अंधेरे में डूबे हुए हैं। पानी का संकट गहरा गया है। वहीं नानपारा के बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचरियों का फोन स्विच ऑफ होने की वजह से लोगों में आक्रोश फैल रहा है। उपभोक्ता आनन्द, विवेक ने बताया कि नानपारा में बिजली की कटौती के कारण आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। लोगों की रात की नींद पूरी तरह खराब हो रही है। पानी का संकट गहरा गया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि गुरुवार की रात पूरी रात बिजली नहीं आई। कटौती की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को फोन किया जाता है, लेकिन फोन स्विच आफ होने व रिसीव न होने की वजह से बिजली कब मिलेगी इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाती है। कहा कि तमाम प्रयासों के बाद अवर अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि ...