रुडकी, दिसम्बर 3 -- नगर में बुधवार शाम को रामनगर क्षेत्र में करीब दो घंटे की बिजली कटौती रही। बिजली कटौती रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई। रामनगर में बुधवार शाम को करीब पांच बजे अचानक बिजली गुल हो गई। शाम के समय बिजली गुल होने से लोगों के घरों के साथ ही गलियों में भी अंधेरा छा गया। वहीं शाम के समय बिजली गुल होने से गृहणियों को रात का खाना बनाने में दिक्कत हुई। इस दौरान लोगों ने बिजलीघर पर फोन कर सप्लाई शुरू होने की जानकारी मांगी। लोगों के अनुसार बिजलीघर पर कर्मचारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद लोगों ने क्षेत्र के एसडीओ ओमपाल सिंह से जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी। रात के समय लोगों को परेशानी न हो इसके लिए इसे तुरंत ठीक करवाया गया। हाल...