विकासनगर, अप्रैल 28 -- पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक ओर जहां लोग बढ़ती गर्मी से परेशान है। वहीं घंटों बिजली कटौती ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। सोमवार को एनफील्ड फीडर की मरम्मत किए जाने के कारण बुलाकीवाला, दिनकर विहार, कोठियाल रोड, भोजावाला, बादामावाला, पश्चिमीवाला में सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर हैं, सुबह से ही लाइट नहीं होने से पीने का पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को एनफील्ड फीडर से जुड़े क्षेत्रों की करीब 20 हजार की आबादी दिनभर बिना बिजली के परेशान रहे। भीषण गर्मी में एक तरफ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है तो दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की मुसी...