रांची, मई 19 -- रांची, संवाददाता। डोरंडा पोस्ट ऑफिस में सोमवार को बिजली गुल होने से करीब आधे घंटे से अधिक समय तक काम-काज पूरी तरह से ठप रहा। डाकघर आए ग्राहक भी परेशान रहे। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास अचानक बिजली कटने से डाकघर में काम प्रभावित हुआ। दोपहर 12.30 बजे तक पैसों की जमा-निकासी, आईपीओ, डाक पार्सल सहित सभी काउंटर पर ग्राहक बिजली के आने का इंतजार करते रहे। दरअसल, बिजली कटने के साथ ही डाकघर का जेनरेटर भी खराब हो गया था, जिससे काम पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं, देर शाम पांच बजे तक जेनरेटर की मरम्मत का काम जारी रहा। डोरंडा डाकघर के पोस्टमास्टर ने बताया कि बिजली बाधित होने से कुछ देर तक काम-काज प्रभावित रहा। कहा कि जेनरेट की मरम्मत का काम जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...