नैनीताल, फरवरी 14 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग शुक्रवार को तीन घंटे तक बिजली कटौती से परेशान रहे। दोपहर 12 बजे अचानक बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इससे सीम, सिल्टोना, गजार, व्यासी, धनियाकोट, बढेरी, तल्लाकोट, मल्लाकोट, हरोली आदि गांवों में शाम 3 बजे तक बिजली गुल रही। ऊर्जा निगम के जेई गजेंद्र बिष्ट ने बताया कि बढ़ेरी के पास लाइन में खराबी आने के चलते आपूर्ति ठप हो गई थी। लाइन को ठीक करने के बाद आपूर्ति सुचारू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...