धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक ओपीडी स्थित दवा वितरण केंद्र में शनिवार को दोपहर बिजली कटने पर अंधेरा पसर गया। कर्मचारियों ने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों को दवाएं दी। इससे कर्मचारियों को दवा देने और मरीजों को दवा लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों के अनुसार यहां यह समस्या आए दिन झेलनी पड़ती है। बिजली कटने पर दवाखाना में अंधेरा पसर जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। वहीं इस मामले में अस्पताल के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन ने कहा है कि बिजली कटने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था में थोड़ा समय लगता है। मरीजों और कर्मचारियों को धैर्य रखने की जरूरत है। इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में भी कोशिश चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...