जौनपुर, जुलाई 18 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाकों में गुरुवार की शाम से लेकर रात तक गरज चमक के साथ हुई मुसलाधार बारिश से कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं। कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से हादसे भी हुए। मछलीशहर तहसील के बरईपार में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। खेता सराय में एक पशु पालक की भैंस मर गई और नौपेड़वा में बिजली गिरने से एक घर के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गए। हिसं बरईपार के अनुसार, गांव में बृहस्पतिवार देर शाम बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। गांव निवासी पूर्व प्रधान इंदु प्रकाश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष सिंह गांव के ही अपने दोस्त के साथ दादा हरिद्वार सिंह को बगीचे में लगी मशीन पर भोजन पहुंचाने के लिए गया था। उसी समय बिजली गिर गई। जिससे मशीन का टीन शेड टूट गया। उत्कर्ष की मौके पर म...