मुरादाबाद, मई 5 -- विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र के ग्राम वेलवाड़ा में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए एवं घर में लगे कई विद्युत उपकरण भी खराब हो गए। वहीं, गांव के दो अन्य ग्रामीणों को घर पर लगे विद्युत उपकरणों भी खराब हुए हैं। वेलवाड़ा गांव निवासी तस्लीम अहमद के मकान पर रविवार की शाम करीब सात बजे आकाशीय बिजली गिरने से मकान के कई हिस्से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। तस्लीम अहमद के पुत्र अनादिल ने बताया कि रविवार की शाम वे अपने मकान के आंगन में मौजूद थे तभी बारिश व तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने लगी व उनके मकान के कई हिस्सों पर गिर गई। जिससे उनके मकान के कई हिस्से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए एवं घर में लगे विद्युत उपकरण भी खराब हो गए। वहीं, गांव निवासी सलीम अहमद व इकबाल आदि के घरों पर भी कई विद्...