एटा, मई 2 -- शुक्रवार को हुई बरसात में बिजली गिरने से किशोरी की मौत हो गई। जबकि किशोरी की बहन झुलस गई। अन्य स्थानों पर बिजली गिरने से बालक सहित दो झुलस गए। परिजनों ने इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोनों बहने खेत पर काम करने के लिए गई थी। थाना सकीट क्षेत्र के गांव भगवन्तपुर निवासी दीक्षा (16) पुत्री मलिखान सिंह अपनी बड़ी बहन सपना और चचेरे भाई मानिकचंद्र के साथ आंधी आने पर खेत पर गई थी। यह लोग खेत में पड़े भूसा को ढक रहे थे। आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली की तेज गर्जाना हुई। बिजली भूसा पर गिर गई। बिजली की चपेट में दोनों बहनें आ गई है। बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि लोग दहल गए। बिजली गिरते ही चीखने लगे। इस मामले की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिजनों के अलावा गांव की...