बहराइच, मई 6 -- प्रशासन की ओर से चार चार लाख रुपए दिए गए नानपारा संवाददाता। सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत व आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मृतक आश्रित को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता उनके खाते में ऑनलाइन भेज दी है। तहसील नानपारा के ग्राम सरैया के सरयू नदी पर करते समय गड्ढे में चले जाने से मनोज (6) व अनुज (9) पुत्र तालुकदार की मृत्यु हो गई थी। उनकी माता चांदनी को उसके खाते में आर्थिक सहायता प्रशासन ने भेज दी है। थाना खैरीघाट के पिपरिया में पण्डितपुरवा में विमल कुमार (7) पुत्र राम सहारे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। बच्चे की माता किरन देवी को मृतक आश्रित परिजनों को राहत सहायता उसके खाते में भेज दी गई। एसडीएम नानपारा लाल धर सिंह यादव ने बताया कि बीते दिनों तीनों बच्चों की मौत हुई। देवी आपदा म...