सीतापुर, मई 21 -- महमूदाबाद में पावर हाउस पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन शहर से लेकर गांजर इलाकों तक दो-तीन से बिजली गायब, अंधेरे में हजारों उपभोक्ता सीतापुर, संवाददाता। आंधी-पानी आने के बाद से सैकड़ों उपभोक्ताओं की अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। उपभोक्ता शिकायत कर-करके थक गये हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी भी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। मंगलवार सुबह तेज आंधी-पानी आने के बाद से कई जगह लोकल फाल्ट हो गये थे। ऐसे में चौधरी टोला, मुंशीगंज, इस्लाम बाग पटिया और धोबियाना में भी लोकल फाल्ट हुये थे, जिसमें मुंशीगंज, धोबियाना और इस्लाम बाग पटिया इलाकों में फाल्ट ठीक कर दिये गये, लेकिन चौधरी टोला 36 घंटे बीत जाने के बाद भी फेस सही नहीं हो सका। जिस वजह से भीषण गर्मी में सैकड़ों उपभोक...