लखनऊ, नवम्बर 9 -- बिजली खरीद के आवेदनों पर पावर कॉरपोरेशन को नियामक आयोग से झटका लगा है। नियामक आयोग ने मामले की सुनवाई के बाद पूरा प्रकरण स्थगित करते हुए पावर कॉरपोरेशन से ब्योरा तलब किया है। आयोग ने कॉरपोरेशन से कहा है कि उसे बताया जाए कि बिजली खरीद के लिए स्पष्ट योजना क्या है। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी की स्वीकृति की क्या स्थिति है? आयोग ने कहा है कि पहले विस्तृत और स्पष्ट योजना उसके सामने रखी जाए उसके बाद ही मामले में सुनवाई होगी और फैसला दिया जाएगा। नियामक आयोग में पावर कॉरपोरेशन ने गर्मियों में बिजली की अधिकतम मांग को देखते हुए 1000 और 2000 मेगावॉट की बिजली खरीद के प्रस्ताव आयोग में दाखिल किए थे। सूत्र बताते हैं कि बीते दो साल के भीतर कॉरपोरेशन इस तरह से करीब 21 हजार मेगावॉट बिजली खरीद का प्रस्ताव आयोग में अलग-अलग आवेदनों में दा...