गोंडा, जुलाई 22 -- धानेपुर, संवाददाता। वैश पुरवा गांव की एक महिला को घर की लाइट खराब होने पर बगैर किसी का नाम लिए अपशब्द कहना महंगा पड़ गया। पड़ोसियों ने पिटाई कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेबरी कला के मजरा वैश पुरवा की रहने वाली महिला सीमा देवी पत्नी बबलू कनौजिया के मुताबिक घटना 19 जुलाई की रात करीब नौ बजे की है। जब उसके कनेक्शन वाले खंभे पर कुछ खराबी आ गई थी जिससे उसके घर पर लाइट नहीं आ रही थी। इस पर वह किसी का नाम लिए बगैर ही अपशब्द कह रही थी। इस पर उसके गांव निवासी विपक्षी बगैर कुछ जाने ही अपशब्द कहते हुए मूका थप्पड़ डंडा से मारने लगे। हो हल्ला मचाने पर तमाम लोग आ गए इस पर विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी ...