बहराइच, अगस्त 1 -- गड़रियन पुरवा में विद्युतीकरण के शुभारंभ को पहुंचे थे विधायक महसी , संवाददाता । महसी के ग्राम पंचायत आसमान पुर के मजरा गड़रियन पुरवा में बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को विद्युतीकरण के शुभारंभ की तैयारी की गई । बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह को योजना की लागत व सामग्री की जानकारी अधिकारी नहीं दे पाए जिस पर विधायक भड़क उठे। खंभा लगाने के लिए मौके पर मौजूद सामग्री भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। नाराज विधायक ने विद्युतकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और बिना शुभारंभ के वापस लौट गए। डीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत आसमान पुर के गड़रियन पुरवा में विद्युतीकरण नहीं था। सौभाग्य योजना फेज-तीन के तहत गांव में विद्युत संतृप्तिकरण किया जाना था। इसके शुभारंभ के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रि...