सोनभद्र, सितम्बर 14 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में शनिवार को आयोजित अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप पर मुख्यालय की टीम ने कब्जा किया जबकि झिंगुरदा परियोजना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल, युगल, वरिष्ठ वर्ग, सुपर वरिष्ठ वर्ष, महिला वर्ग इत्यादि श्रेणियों में मैच खेले गए । प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 138 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकल प्रतियोगिता (पुरुष) में मेराज अहमद (मुख्यालय) प्रथम व निर्मल मिश्रा (झिंगुरदा)) द्वितीय रहे। महिला वर्ग (एकल) में इन्दु बाला (मुख्यालय) प्रथम व मोनोदीपा डे कीर्ति (मुख्यालय) द्वितीय स्थान पर रहीं ।युगल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में मुख्यालय से रजत मलिक व डी एन तिवारी की टी...