उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान औरास मार्ग स्थित समदपुर भावा गांव के पास गुरुवार देर रात बाइक सड़क पर लगे बिजली खंभे से टकराने से युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ के ढेडेमऊ गांव के रहने वाले 27 वर्षीय शिवम पुत्र रुदान सिंह तीन वर्षों से समदपुर भावा गांव निवासी पवन सिंह की मार्केट में किराए पर मोबाइल रिपेरिंग की दुकान चला कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। प्रतिदिन की तरफ देर रात दुकान बंद कर घर जा रहा था। अभी यहां दुकान से 300 मीटर दूर मोहान औरास मार्ग समदपुर भावा गांव के पास पहुंचा ही था कि सड़क पर लगे विद्युत पोल से बाइक अन्यंत्रित होकर टकरा गई। जिससे मौके पर ही शिवम की मौत हो गई।मौत की सूचना पाकर परिजन बेहाल हो ग...