शामली, दिसम्बर 3 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) तथा विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के पुनरीक्षण की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा में परिवर्तन किया गया है। अब 11 दिसंबर 2025 को घर-घर गणना, 16 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, जबकि दावे-आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। वहीं, विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक और ...