गया, अप्रैल 24 -- अनियंत्रित वाहनों के बिजली के खंभे में ठोकर मार देने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ठोकर की घटना में खंभे और तार को नुकसान पहुंचने का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। गर्मी की रात में घंटों बिजली गायब रहने से उपभोक्ताओं को भारी फजीहत हो जा र ही है। पिछले दो दिनों में बिजली के खंभे में वाहन के ठोकर पार देने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कचहरी रोड जीएसटी ऑफिस के पास की है। बताया गया कि बुधवार की आधी रात बाद करीब दो बजे स्कार्पियो ने सड़क किनारे बिजली खंभे में जबर्दस्त ठोकर मार दी। इस कारण 33केवी पंचायती अखाड़ा और गोदाम फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। भीषण गर्मी की रात रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक बिजली गायब रही। इस हादसे में स्कार्पियो पर सवार लोग घायल भी हुए। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रेम कुमार प्र...