लातेहार, अगस्त 5 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के लोग क्षतिग्रस्त समदा बांध को बिजली-खंभा के सहारे पार करने को विवश हैं। मालूम हो कि गत दिनों हुई जोरदार बारिश में बेतला के समदा बांध का कुछ भाग टूटकर बह गया था। जिसकी मरम्मत या कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इस बारे में गांव के अयूब अंसारी, महमूद मियां, लियाकत अली, इम्तियाज अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, नौशाद आलम आदि ने बताया कि बच्चों को खेलने एपीजे कलाम मैदान और बरहगोड़ी कब्रिस्तान जाने के लिए समदा बांध ही एकमात्र रास्ता है। उक्त बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल एक बिजली खंभा के जरिए लोग किसी तरह क्षतिग्रस्त बांध को पार कर रहे हैं। पर ऐसे में कभी भी वहां हादसा होने की प्रबल संभावना है। वहीं ग्रामीणों ...