फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- यूपीएसआईडीसी विद्युत उपखंड के नारखी बिजलीघर क्षेत्र में लगातार 11 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। इसके चलते लगभग 72 गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजलीघर में वीसीबी मशीन बदलने को लेकर यह शटडाउन लिया गया। लगातार 11 घंटे तक बिजली सप्लाई न होने के कारण लोगों को पानी के अलावा अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूपीएसआईडीसी उपखंड के उपखंड अधिकारी लेखेंद्र सिंह ने बताया कि नारखी बिजलीघर पर बीसीवी मशीन बदलने के साथ-साथ अन्य कार्य कराने को लेकर सुबह 10 बजे शटडाउन लिया गया। उदूसरी ओर अधिकांश ग्रामीणों को इसकी जानकारी न होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बिजली के अभाव में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस गए। विद्युत आपूर्ति से ...