प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को विधानसभा में प्रदेश में बिजली की समस्या से लोगों की परेशानी को बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ समेत प्रदेश में लोकल फाल्ट व ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग के चलते विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती होती है। आम लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है। विधायक ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में मांग के अनुरूप बिजली निगम को पूरा बजट आखिर क्यों नहीं मिल सका। सरकार पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में 24 करोड़ की आबादी का ध्यान न रखकर महज पांच नए 33/11 विद्युत उपकेन्द्र निर्माण कराए जाने की बात कह रही है। ऐसे में सरकार बताए कि नए विद्युत पावर प्लांट के साथ औद्योगीकरण व विस्तारीकरण के मद में विद्युत आपूर्ति में प्रदेश में क्...