मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद), जुलाई 12 -- यूपी के फर्रुखाबाद जिले के गैसिंगपुर बिजली उपकेंद्र पर शनिवार की दोपहर नलकूप फीडर की बिजली को लेकर हंगामा हो गया। महिलाओं ने उपकेंद्र के अंदर ही जेई को लात घूंसों से पीटा। छेड़छाड़ व रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में जेई ने प्रधान पति पर आरोप लगाते हुये पुलिस से मारपीट की शिकायत की। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रधान पति समेत 45 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर जेई ने छेड़छाड़ और रिश्वत मांगने के आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि उनके पास जो पैसा था, उसको ही पकड़वाकर वीडियो बनवाया गया। वहीं प्रधान पति ने अपने ऊपर लगे आरोप निराधार बताए हैं।जमा बिल के पैसे हाथ में रख बनाया वीडियो जेई विनोद कुमार ने बताया कि वह दोपहर डेढ़ बजे एसएसओ के साथ बिजली घर पर मौजूद थे। तभी निसाई गांव के प्रधान पति सतेंद...