लखीमपुरखीरी, मई 18 -- शहर से लेकर गांवों तक बिजली सप्लाई बेपटरी चल रही है। गर्मी बढ़ने से लोड अधिक हो रहा है। इससे ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट सहित तमाम दिक्कते सामने आ रही हैं। इन सब के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और संविदा ठेका कर्मी दोनों अपनी अपनी मांगो को लेकर विरोध जता रहे हैं। शनिवार को संविदा ठेका कर्मी शहर के नयी बस्ती पावर हाउस पर विरोध प्रर्दशन करते रहे। इन लोगो की छंटनी, समान काम समान वेतन, बकाया भुगतान को लेकर विरोध चल रहा है। वहीं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति निजीकरण के विरोध में वर्क टू रेल अभियान चलाकर विरोध कर रही है। शनिवार को समिति ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शाम पांच बजे के बाद पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया। विरोध प्रर्दशनों के चलते सप्लाई लाइन में आई फाल्ट सही करने, निजी शिकायतों को भी दूर करने में बि...