अमरोहा, अप्रैल 22 -- बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एक्सईएन को शिकायत दर्ज कराई। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी। संगठन जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि झकड़ी एवं कूड़ी वीरान विद्युत विभाग से संबंधित गांवों में मात्र तीन घंटे बिजली आ रही है। वह भी टुकड़ों में मिल रही है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पेयजल की दिक्कत भी हो रही है। पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि लाइन में फाल्ट होने पर तीन-तीन दिन तक व्यवस्था बहाल नहीं की जाती। विभागीय अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी फोन नहीं उठाते। कहा कि बिजली विभाग की कार्यशैली ठीक नहीं है। उपभोक्ताओं...