अमरोहा, अप्रैल 26 -- शुक्रवार को मंडी समिति में आयोजित भाकियू अराजनीतिक की पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया। मांग की गई की फसल सिंचाई के लिए कम से कम 12 घंटे बिजली दी जाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर के देहात बिजलीघर से झकड़ी फीडर के किसानों को मात्र एक घंटा बिजली मिल रही है। पर्याप्त बिजली न मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में फसल सूख रही हैं, जिससे किसान परेशान हैं। चेतावनी दी कि शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नहीं दी गई तो बिजलीघर पर धरना देंगे। पंचायत में मौजूद एसडीओ ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जिससे भीषण गर्मी में भी पर्याप्त बिजली मिल सके। ब्लाक अध्यक्ष काले सिंह ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर किसानों के आर्थिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। ...