सोनभद्र, नवम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद ऊर्जांचल के बिजली-कोयला परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। प्रशासन के निर्देश पर परियोजनाओं की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और प्राइवेट सुरक्षा कम्पनियों ने प्रतिष्ठान में प्रवेश करने वालों की मुक्कमल जांच शुरू कर दी है। बिजलीघरों के भीतर अधिकारियों की विशेष टीमे गठित कर दी गयी है जो 24 घंटे सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करा रही है। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि होटल,रेलवे स्टेशनों,ढाबों,व लॉज आदि की सोमवार रात्रि से ही सघन जांच जारी है। अवांछनीय तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। बिजली परियोजनाओं को निर्देश है कि बगैर पुख्ता जांच कोई भी बिजलीघर में प्रवेश न कर सकें। अनपरा बिजलीघर के मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने बताया कि ...