उरई, दिसम्बर 27 -- जालौन। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत ग्राम सिकरीराजा में लगाए जा रहे बिजली विभाग के कैंप को लेकर ग्रामीण ने बिजली कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर दी। जेई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत लोगों को योजना में रजिस्ट्रेशन कराने और बिजली बिल के निपटाने के लिए गांवों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय ग्राम सिकरीराजा में बिजली विभाग द्वारा एक स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाना था। शिविर के लिए बिजली विभाग द्वारा जिस स्थान का चयन किया गया था उस पर गांव के ही श्यामजी ने आपत्ति की और बिजली विभाग के कमचारियों के साथ अभद्रता करने लगा। जिसकी सूचना जेई नवीन कंजौलिया ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी श्यामजी...