बदायूं, अगस्त 25 -- क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बिजली लाइन के करीब 50 खंभों से तार गायब कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सल कंपनी के ठेकेदार कमलेश पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 की रात समेर मई अंचितपुर गांव के पास से तार चोरी हो गए थे। कंपनी बिजली घर से औरंगाबाद माफी फीडर तक लाइन डालने का काम कर रही थी। अगले दिन जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो करीब 50 खंभों के तार पूरी तरह से गायब मिले। इस पर उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल...