गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। बिजली बिल के रूप में पांच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन अब काट दिया जाएगा। इसके लिए बिजली कंपनी ने अभियान की शुरुआत की है। छापेमारी के लिए सेक्शनवार कनीय अभियंता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जिन्हें बिजली के बड़े बकाएदारों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के कुल 4.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 44,213 उपभोक्ता पिछले एक वर्ष से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इनमें गोपालगंज डिविजन के 20 हजार तथा मीरगंज डिविजन के 24,213 उपभोक्ता शामिल हैं। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद इनकी ओर से बिल भुगतान की कोई पहल नहीं की गई है। परिणामस्वरूप इनके ऊपर 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक का बकाया हो गया है। राजस्व नुकसान से बचने...