बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- पावर कॉरपोरेशन की टीम बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात छापेमारी कर रही हैं। अब मंगलवार को मॉर्निंग रेड कर 100 अधिकारी-कर्मचारियों ने 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब तक अभियान के तहत 237 के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर और बकायेदार 753 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही 81 लाख का राजस्व निर्धारिण किया गया है। शहर एक्सईएन सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व हाई लाइन लॉस फीडर अकबरपुर में मास रेड अभियान चलाया गया। चेकिंग में सुभाष पुत्र बलजीत, मनीष पुत्र कृष्णपाल, फारूक पुत्र असगर, कासिम पुत्र आसिफ और सलमान पुत्र जुल्फिकार समेत 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां करीब 25 किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। इन सभी पर करीब 9.69 लाख का राजस्व निर्...