नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- यूपी में बिजली के नए कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के दामों की वसूली पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में एक और याचिका मंगलवार को दाखिल की। उपभोक्ता परिषद ने याचिका में मांग की है कि बिना आयोग की मंजूरी के हो रही वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके अलावा बिना आयोग की अनुमति के मीटर के दाम लिए जाने के लिए यूपी पॉवर कॉरपोरेशन पर अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि नए कनेक्शन में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत खरीदे गए हैं। आरडीएसएस तो पुराने उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने की योजना थी। इसका खर्च भी उपभोक्ताओं से नहीं लिया जाना था। अब आरडीएसएस के तहत...