जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- झारखंड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लागू हो गया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने निर्देश जारी कर बताया कि अब उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट मीटर का बैलेंस हमेशा पॉजिटिव रखना अनिवार्य होगा। यदि किसी उपभोक्ता का बैलेंस निगेटिव हो जाता है तो उसका कनेक्शन खुद डिस्कनेक्ट हो जाएगा। जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रणाली का उद्देश्य उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है। अब बिजली आपूर्ति उसी उपभोक्ता को मिलेगी, जिसका स्मार्ट मीटर बैलेंस शून्य से ऊपर रहेगा। जैसे ही बैलेंस खत्म या निगेटिव होगा, बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी और पूरा बकाया जमा करने के बाद कनेक्शन चालू होगा। बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है, उनके लिए किस्त में भुगतान की...