बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर ने शहर में सेवानिवृत्त अधिकारी के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। आरोप है कि विभागीय सुविधा का दुरुपयोग करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी। घर के कनेक्शन से ही प्रतिष्ठान को बिजली आपूर्ति कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। इस पर सेवानिवृत्त अधिकारी का एलएमवी-10 का घरेलू कनेक्शन काटा गया है। इसके साथ ही बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार, प्रभारी एसई, एक्सईएन, एसडीओ और जेई समेत अन्य कर्मचारियों को लेकर अंबर सिनेमा रोड पर पहुंचे। यहां एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। सड़क पार एक आवास से प्रतिष्ठान तक तार आते दिखे। जबकि प्रतिष्ठान पर बिजली मीटर भी लगा था। जब जांच की गई तो तार जिस मकान से आ रहे थे, वहां कर्मचारी पह...