लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- एक दिन पहले ही सीएम डैशबोर्ड पर जारी हुई रैंकिंग में खीरी जिला दूसरे स्थान से खिसककर 28वें नम्बर पर पहुंच गया है। बिजली आपूर्ति शहरी व ग्रामीण में डी श्रेणी आई है। इसके अलावा सूक्ष्म लघु एवं उद्यम व बेसिक शिक्षा के निपुण टेस्ट में डी श्रेणी मिली है। अगर पूरी रैंकिंग की बात की जाए तो इन विभागों के अलावा अन्य विभाग हैं जिनकी वजह से रैंकिंग गिरी है। इसमें एनआरएलएम की समूह क्रेडिट लिंकेज, फैमिली आईडी, मन्यान्ह भोजन में बच्चों की उपस्थिति में सी ग्रेड जिले को मिली है। इसके अलावा जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन फेज-दो, पीडब्ल्यूडी के नई सड़क निर्माण, पर्यटन और निर्माण कार्य सीएमआईएस में बी ग्रेड मिली है। अगर इन योजनाओं में सुधार होता जिले की रैंकिंग प्रभावित नहीं होती। उधर डीएम ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी ...