आरा, जून 15 -- बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड के बबुरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव में एस्बेस्टस के घर में आग लगने से लाखों की संपति जलकर राख हो गया। बीती रात लगभग दस बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी में घर में रखे राशन, बर्तन,कपड़े सहित सोना चांदी का आभूषण सहित लाखों रुपये नगदी जल गया। आग बुझाने को लेकर पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा रहा। ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। इसके पहले सब कुछ जलकर खाक हो गया था। इस अगलगी की घटना में पीड़ित तारकेश्वर नाथ का सामान जलकर कर बर्बाद हो गया है। पीड़ित परिवार पर रहने खाने का गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है। अग्नि पीड़ित ने बताया कि आग लगने की सूचना मुखिया और राजस्व कर्मचारी को दी गई है। सीओ ने बताया कि इस घटना की जांच कर पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे की राशि दी जायेगी।

हिंदी हि...