गोपालगंज, अक्टूबर 21 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न इलाकों में दीपावाली की रात पटाखा फोड़ने व बिजली के शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना हो गई। जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पहली अगलगी की घटना गोपालगंज शहर के सरेया वार्ड नंबर तीन साधु चौक के नंदजी प्रसाद के घर की रसोई में हुई। आग से रसोई में रखे खाने पीने के सामान के अलावे फ्रीज, बेड व उसपर रखे कपड़े सहित अन्य समान जलकर राख हो गए। इधर, शहर के पोस्टऑफिस चौक वार्ड 24 में भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें एक लेथ मशीन व बिजली के खंभे से दुकान में रखे तार भी जलकर राख हो गए। हालांकि इस अगलगी की घटना में नुकसान कोई बड़ा नहीं हुआ। इधर, गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव में भी पटाखा जलाने के दौरान एक झोपड़ीनुमा पलानी में आग लग गई। जिससे पलानी में रखे पशुओं का चारा सहित ...