सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के सोनाखान गांव निवासी उपेन्द्र साह के फूस के आवासीय घरों में बुधवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। जिसमें उनके दो फूस के आवासीय घरों समेत उसमें रखे गये फर्नीचर, अनाज, कपड़े, समेत घर में बांधे गये दो भैस एवं तीन बकरियां जल गये। आग की धधकते ज्वाला को देख मौके पर ग्रामीण पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। इसकी पुष्टि पंचायत समिति सदस्य शिव मंगल साह ने की है। धटना के सम्बन्ध में अग्नि पीड़ीत उपेन्द्र साह ने सीओ को आवेदन देकर समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की मांग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...