गंगापार, दिसम्बर 7 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग की लपटें देख परिवार के लोग किसी तरह घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाएं। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना क्षेत्र के दोहथा गांव में शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे घटित हुई। हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित दोहथा गांव निवासी राकेश कुमार सोनी शनिवार देर रात पैरालाइसिस की शिकार अपनी वृद्ध मां नौरंगी देवी की सेवा में लगे थे। इसी दौरान मकान के दूसरे कमरे, जिसमें राकेश के दो बेटे सो रहे थे, अचानक बेटे के कमरे से आग की लपटें और धुआं दिखने लगा। राकेश शोरगुल मचाते हुए बेटों को जगाकर अपनी बीमार मां को उठाकर घर से बाहर ले गए। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के तमाम लोगा इकट्ठे हो गए। मोहल्ले के लोगों ने दो घंटे मेहनत करके ...