हाथरस, जुलाई 9 -- परिवार सोमवार रात मे बाजरा निकालने गया था, काम करने से थकावट के कारण गहरी नींद में था सोया। सहपऊ। क्षेत्र के ग्राम नगला भोलू में आज सुबह तड़के 4:30 के लगभग बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग लगने से उक्त गांव निवासी सोनवीर का नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित सोनवीर ने बताया कि वह परिवार के साथ सोमवार की रात खेतों में बाजरा निकालने के लिए गये थे। वह परिवार के साथ बाजरा निकालने के बाद रात देर से लौटे और काम की थकान अधिक होने के कारण आकर के सो गए । सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि उनके मकान के पीछे बने कमरे में आग लगी हुई थी। उनके चीखने-चिल्लाने मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने सबमर्सिबल चला कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह आग काबू नहीं पा सके। सूचना पर पहुंची दमकल की...