चतरा, दिसम्बर 4 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के इचाक खुर्द में बुधवार की रात कामेश्वर सिंह के खलिहान में बिजली के 11 हजार तार के शॉर्ट सर्किट होने से पुआल में आग लग गई। रात होने के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को काफी परेशानी हुई। इस घटना में लगभग बीस हजार के पुआल जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दर्जनों किसान के धान जलकर खाक हो जाता। पीड़ित किसान ने बताया कि जर्जर तार के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुआल जलने से जानवरों के चारा पर संकट आ गया है। उन्होंने ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...