मुंगेर, जनवरी 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा में सोमवार को अचानक एक घर में बिजली शॉर्ट सर्किट होने से आगलगी की घटना हुई है। इस आगलगी में घर में रखे फ्रिज जलकर राख हो गयी है। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ वीके सिंह की अगुवाई में एसआई अनिल कुमार सिंह ने अपनी गश्ती टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और जवानों व मुहैल्लेवासियों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। इस बावत पीड़ित गृह स्वामी अमित ने बताया कि बिजली वोल्टेज कम-ज्यादा होने के सूरत में आचानक घर में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हो गयी। बिजली शॉर्ट सर्किट होते ही आग की लपटे उठने लगी। चूंकि बिजली सप्लाई था, इसलिए आग पर पहले काबू नहीं पाया जा सका। बिजली सप्लाई काटने के बाद ही आग पर काबू पा...