गोपालगंज, जनवरी 25 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड के रूपी बगही गांव में रविवार दोपहर करीब एक बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि ग्रामीण घरों के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालात ऐसे बन गए कि आसपास के गांवों के लोग भी आग के फैलने की आशंका से अपने-अपने घरों से सामान निकालकर बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखने लगे। आग के तेजी से फैलने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास कर आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, तब तक हीरामन चौहान, हरेंद्र चौहान, मोतीलाल चौहान एवं लालमुनी देवी सहित कुल दस परिवारों की फूस की पलानियां जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थीं। अगलगी की इस घटना में बिछावन, लकड़ी, अनाज, बर्तन समेत हजारों...