कटिहार, सितम्बर 17 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटबाड़ी बस्तौल में 22 वर्षीय आराधना देवी का बिजली के शॉर्ट सर्किट से निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस हाटबाड़ी बस्तौल पहुंचकर परिजनों से शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल कटिहार में करवाकर परिजनों को सौंपा। मृतिका के पति सिकंदर शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे स्नान कर पूजा पाठ की। उसके बाद कमरे में घुसने के दौरान लोहे के दरवाजे को खोलते ही बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से दरवाजे में ही सटी रही। जोर जोर से चिल्लाने के बाद कई लोग जुट गए। सबों के प्रयास से बिजली का लाइन काटकर दरवाजे से बाहर किया गया। तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतका के पति, माता-पिता, सास ससुर का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मृतिका को ढाई साल ...